Saturday, October 25, 2025
Home शिक्षा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद के दावेदार और भाजपा के पूर्व सभापति के बीच गंभीर वार्तालाप… वित्त मंत्री ओपी चौधरी से सोर्स लगाइये.. रूके हुए पेमेंट को क्लीयर कराइए…आप साथ दोगे तभी तो हम भी साथ देते रहेंगे…ऑडियो हुआ वायरल… रायगढ़ कांग्रेस में हलचल…वायरल ऑडियो से मचा बवाल..

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद के दावेदार और भाजपा के पूर्व सभापति के बीच गंभीर वार्तालाप… वित्त मंत्री ओपी चौधरी से सोर्स लगाइये.. रूके हुए पेमेंट को क्लीयर कराइए…आप साथ दोगे तभी तो हम भी साथ देते रहेंगे…ऑडियो हुआ वायरल… रायगढ़ कांग्रेस में हलचल…वायरल ऑडियो से मचा बवाल..

by Surendra Chauhan

रायगढ़: कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार और एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश महासचिव राकेश पाण्डेय एक वायरल ऑडियो के बाद विवादों में घिर गए हैं। ऑडियो में कथित रूप से पाण्डेय को भाजपा प्रत्याशी सुरेश गोयल से बातचीत करते हुए सुना जा सकता है, जिसमें वे कथित रूप से एक चुनावी प्रस्ताव रखते हुए सुनाई दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, यह बातचीत नगर निगम चुनाव के वार्ड नंबर 18 से जुड़ी बताई जा रही है, जो उस समय सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही थी। कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती शालू तरुण गोयल की जीत लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन अंतिम परिणाम में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था।

ऑडियो

सूत्रों के मुताबिक, इस प्रकरण के पीछे लगभग 40 लाख रुपये के पेंडिंग बिल भुगतान का विवाद भी जुड़ा बताया जा रहा है।

राकेश पाण्डेय रायगढ़ कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा माने जाते हैं। वे एनएसयूआई के दो बार प्रदेश महासचिव रह चुके हैं और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के विशेष करीबी माने जाते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव से लेकर राहुल गांधी के चुनाव प्रचार अभियान तक में उनकी सक्रिय भागीदारी रही है।

वायरल ऑडियो के सामने आने के बाद रायगढ़ कांग्रेस में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पार्टी के भीतर इस मामले को लेकर मंथन शुरू हो गया है, वहीं विपक्ष इसे कांग्रेस की अंदरूनी कलह करार दे रहा है।

हम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करते

You may also like