Sunday, October 13, 2024
Home क्राईम चपले बायंग चौक पर फिर हादसा। तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी ठोकर। एक की मौत दूसरा गंभीर। हादसे को लेकर आक्रोशित हुए ग्रामीण…पढ़िए पूरी रिपोर्ट

चपले बायंग चौक पर फिर हादसा। तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी ठोकर। एक की मौत दूसरा गंभीर। हादसे को लेकर आक्रोशित हुए ग्रामीण…पढ़िए पूरी रिपोर्ट

by Surendra Chauhan

रायगढ डेस्क।

मंगलवार की देर शाम बायंग चौक पर तेज रफ्तार पिकअप और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में चपले गांव के रहने वाले एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।आये दिन हो रहे हादसों से लोगों के सब्र का बांध फुट गया है। इसको लेकर लोग चक्काजाम करने की तैयारी कर रहे है। मरने वाले का नाम चपले के ही गोपी राम सिदार बताया जा रहा है।

खरसिया क्षेत्र का चपले बायंग चौक सड़क हादसे को लेकर अभिशप्त हो चला है। आए दिन हादसे घटित हो रहे है। इससे लोग सड़क पर चलने से दहशत में है। पिछले छह महीने के दौरान अब तक एक दर्जन से अधिक हादसे हो चुके है।बता दे सेन्द्रिपाली के सुंदर पटेल की कुछ दिनों पहले ही मौत हुई थी। जिसमे लोगों ने चक्काजाम कर दिया था।

You may also like