Sunday, October 13, 2024
Home रायगढ़ बिग ब्रेकिंग… NH49 पर उफनती नदी में कूदकर आत्महत्या करने पर आमादा दिग्गज कांग्रेसी नेता। बोतलदा ट्रैक्टर का है संचालक।पारिवारिक कलह से क्षुब्ध। मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंची। एसडीएम तहसीलदार के साथ पुलिस भी दे रही समझाईश।रक्सापाली पुल में लगी लोगों की भीड़…पढ़िये पूरी रिपोर्ट

बिग ब्रेकिंग… NH49 पर उफनती नदी में कूदकर आत्महत्या करने पर आमादा दिग्गज कांग्रेसी नेता। बोतलदा ट्रैक्टर का है संचालक।पारिवारिक कलह से क्षुब्ध। मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंची। एसडीएम तहसीलदार के साथ पुलिस भी दे रही समझाईश।रक्सापाली पुल में लगी लोगों की भीड़…पढ़िये पूरी रिपोर्ट

by Surendra Chauhan

रायगढ़। खरसिया क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एनएच 49 पर रक्सापाली पुल के समीप उफनती मांड नदी पर आत्महत्या करने पहुंचा था। मामला हाई प्रोफाइल था। इसी मद्देनजर एसडीएम तहसीलदार एसडीओपी समेत पूरा प्रशासनिक अमले ने स्पॉट पर पहुचने में समय नही लगाया। पुल के समीप पूरे घँटे तक हाईप्रोफाइल ड्रामा चलता रहा। हालांकि प्रशासनिक अमले की मेहनत रंग लाई और आत्महत्या पर आमादा नीरज पटेल को कुछ हद तक समझाने में वे सफल हुए। बहरहाल नीरज पटेल को प्रशासन द्वारा खरसिया के रेस्ट हाउस ले जाया जा रहा हैं जंहा दोनों पक्षों को आमने सामने कर मामले का पटाक्षेप किया जाएगा।

बताया जाता है कि खरसिया के दिग्गज पूर्व कांग्रेसी नेता बालक राम पटेल और उनके पुत्र नीरज पटेल के बीच पिछले कुछ समय से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। इस कारण अक्सर परिवारिक अनबन होते रहता है। दोनों पक्षों द्वारा एसडीएम कोर्ट में अपना अपना हक जताते हुए बकायदा आवेदन भी दे रखा है।

क्या कहती है एसडीओपी

जमीन बंटवारे को लेकर पिता पुत्र के बीच विवाद है। सुसाइड करने पर नीरज पटेल आमादा था। जिसे मान मनोव्वल कर रेस्ट हाउस ले जाया गया है। दोनों पक्षों को सामने रखकर समस्या का हल निकाला जाएगा। निमिषा पांडेय एसडीओपी खरसिया

You may also like