Saturday, February 15, 2025
Home रायगढ़ टीएस बाबा के डिप्टी सीएम बनते ही छत्तीसगढ़ में दिखा उत्साह का उबाल.. इधर रायगढ़ में युवा नेता लोकेश साहू का भी बढ़ा कद.. कार्यकर्ताओं ने कहा अब भाजपा का सूपड़ा साफ

टीएस बाबा के डिप्टी सीएम बनते ही छत्तीसगढ़ में दिखा उत्साह का उबाल.. इधर रायगढ़ में युवा नेता लोकेश साहू का भी बढ़ा कद.. कार्यकर्ताओं ने कहा अब भाजपा का सूपड़ा साफ

by Surendra Chauhan

कांग्रेस हाईकमान ने छग के राजनीति में छग का प्रथम उपमुख्यमंत्री बनाकर राज्य के इतिहास में सरगुज़ा महाराजा टीएस बाबा के नाम को अमर कर दिया है

इसी खबर के बीच टीएस सिंहदेव के राजनीतिक व व्यक्तिगत रूप से अत्यंत करीबी माने जाने वाले रायगढ़ ज़िले के कांग्रेसी नेता लोकेश साहू का ब्यान आया है
लोकेश साहू ने टीएस सिंहदेव को छग के प्रथम उपमुख्यमंत्री बनने की बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुवे कहा है की
यह फ़ैसला कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ही नही बल्कि पूरे प्रदेश के आवाम में एक नयी ऊर्जा का प्रवाह है,कांग्रेस हाईकमान का यह निर्णय छग के दिल को जीतने वाला निर्णय है, पूरे राज्य के लोगो में टीएस बाबा के उप मुख्यमंत्री बनने से उत्साह की लहर दौड़ गई है
2018 में जय-वीरू (टीएस-भूपेश) की जोड़ी ने भाजपा को 20% से भी कम सीटो में सीमित कर दिया था।।
जय – वीरू की इस जोड़ी के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता छग के आगामी विस के चुनाव में भाजपा को क्लीन स्वीप कर देने को उत्साहित और पूर्णत: तैयार है

You may also like