Thursday, January 22, 2026
Home शिक्षा किरोड़ीमलनगर में दिखा युवाओं का सैलाब।अभिभूत हुए कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल। युवा नेता रिंकू साहू के साथ बाइक से ही किया नगर भ्रमण।

किरोड़ीमलनगर में दिखा युवाओं का सैलाब।अभिभूत हुए कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल। युवा नेता रिंकू साहू के साथ बाइक से ही किया नगर भ्रमण।

by Surendra Chauhan

रायगढ़।

बुधवार को किरोड़ीमलनगर में कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल का दौरा कार्यक्रम था। तय समय पर जब उमेश पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा।। युवा नेता रिंकू साहू की अगुवाई में युवाओं की टीम ने विशाल बाइक रैली निकाली। युवाओं के स्वागत से उमेश पटेल अभिभूत हो गए। आलम तो यह था कि उन्होंने बाइक चलाते हुए नगर भ्रमण किया। इस दौरान युवा नेता रिंकू साये की तरह उनके साथ थे।।।

You may also like