Thursday, December 12, 2024
Home शिक्षा Big Breaking…11केव्ही बिजली तार की चपेट में आकर तीन हाथियों की मौत..मृत गजराज में एक शावक भी शामिल…हाथियों के झुंड ने इलाके को घेरा… वन विभाग को मौके पर पहुचने में करनी पड़ रही है कड़ी मशक्कत…

Big Breaking…11केव्ही बिजली तार की चपेट में आकर तीन हाथियों की मौत..मृत गजराज में एक शावक भी शामिल…हाथियों के झुंड ने इलाके को घेरा… वन विभाग को मौके पर पहुचने में करनी पड़ रही है कड़ी मशक्कत…

by Surendra Chauhan

बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़। रायगढ़ वनमण्डल से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल घरघोड़ा के चुहकी मार जंगल मे विचरण कर रहे हाथियों के झुंड में तीन हाथियों की मौत 11 केव्ही तार के टूटने से हो गई है। मृत हाथियों में एक शावक भी शामिल है।इसलिए हाथियों के झुंड ने पूरे इलाके को घेर दिया है। हालत यह है कि हाथियों की चिंघाड़ और उनके गुस्से को देखते हुए वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच नही पा रहे है। मौके से हाथियों को खदेड़ने जतन पर जतन जारी है।बावजुद इसके गजराजों का झुंड मौके से तस मस नही हो रहा है। खबर लिखे जाने तक वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल से 200मीटर की दूरी पर खड़े होकर हाथियों के जाने की प्रतिक्षा कर रहा है।

You may also like