Monday, January 20, 2025
Home राजधानी टीएस सिंहदेव बने सूबे के पहले डिप्टी सीएम…विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने खेला बड़ा सियासी दांव..दिल्ली दरबार की बैठक में लिया गया फैसला

टीएस सिंहदेव बने सूबे के पहले डिप्टी सीएम…विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने खेला बड़ा सियासी दांव..दिल्ली दरबार की बैठक में लिया गया फैसला

by Surendra Chauhan

रायपुर ब्रेकिंग। देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की अहम बैठक थी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल टीएस सिंहदेव को प्रदेश का पहला डिप्टी सीएम बनाया गया है। ऐन विधानसभा चुनाव के पहले ,,बाबा,,की डिप्टी सीएम में ताजपोशी कई मायने में खास है। राजनीतिक रणनीतिकार इसे कांग्रेस की सियासी चाल से जोड़कर देख रहें है।बता दे सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही ढाई ढाई साल के फार्मूले को लेकर खींचतान मची हुई थी। लेकिन तय मियाद के बाद भी फार्मूले को अमल में नही लाया जा सका था। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की नाराजगी भी सरकार के खिलाफ जगजाहिर हो रही थी। जिसका फायदा उठाने विपक्ष लगातार रणनीति बनाने में लगा हुआ था। ऐसे में अचानक से एक बड़ा दांव खेलते हुए डिप्टी सीएम के पद पर बाबा के नाम की घोषणा हुई है। उससे विपक्ष एकाएक बैकफूट पर दिखाई दे रहा है।

You may also like