Sunday, October 13, 2024
Home क्राईम रथ मेले की आड़ में चल रहा था खुड़खुडिया…झंडी मुंडी में लगा रहें थे रूपए.. पुलिस ने जुआरियों को दबोचा.. कोतरा रोड पुलिस की कार्रवाई

रथ मेले की आड़ में चल रहा था खुड़खुडिया…झंडी मुंडी में लगा रहें थे रूपए.. पुलिस ने जुआरियों को दबोचा.. कोतरा रोड पुलिस की कार्रवाई

by Surendra Chauhan

       *रायगढ़* । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानन्द कुमार द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को अधिक से अधिक माइनर एक्ट, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, निर्देशों के पालन में प्रशिक्षु आईपीएस  उदित पुष्कर, प्रभारी थाना कोतरारोड़ द्वारा थाना कोतरारोड़ के विवेचकों की टीम बनाकर कार्यवाही किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज मुखबिर सूचना पर कोतरारोड़ पुलिस द्वारा ग्राम कुरमापाली के तालाब पार खुडखुडिया पट्टी पर जुआ खेलने की सूचना पर घेराबंदी कर रेड किया गया, जहां जुआडियान- 01. डिलेश्वर साव पिता समारू साव उम्र 40 वर्ष, 02. बद्रिका साहू पिता नेहरू लाल साहू उम्र 42 वर्ष, 03. देवप्रसाद साव पिता जयलाल साव उम्र 44 वर्ष, 04. टीकम साव पिता छबिलाल साव उम्र 40 वर्ष सभी साकिनान कुरमापाली थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ खुडखुडिया खेलते मिले । जुआरियों के पास से नकद 1020 रूपये, एक हीरो एच एफ डिलक्स, एक टीव्हीएस स्पोर्ट बाइक और 3 मोबाइल जप्त किये गये हैं । आरोपियों पर थाना कोतरारोड़ में धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है । कार्यवाही में उप निरीक्षक गिरधारी साव, प्रधान आरक्षक महेन्द्र खरे, आरक्षक तरूण महिलाने, मनोज कुमार जोल्हे, संजीव कुमार पटेल की अहम भूमिका रही है ।

You may also like