Sunday, October 13, 2024
Home क्राईम किसान की मौत के बाद..उपजा ग्रामीणों का आक्रोश। पुरानी 49 एनएच को किया चक्काजाम..रायगढ़ खरसिया मुख्य मार्ग पर लगी वाहनों की कतार…प्रर्दशनकारी दुर्घटनाकारित वाहन के हरिओम लॉजिस्टिक पर कार्रवाई औऱ मुआवजे की कर रहें मांग..हादसे को अंजाम देकर गाड़ी समेत फरार हो गया था आरोपी चालक

किसान की मौत के बाद..उपजा ग्रामीणों का आक्रोश। पुरानी 49 एनएच को किया चक्काजाम..रायगढ़ खरसिया मुख्य मार्ग पर लगी वाहनों की कतार…प्रर्दशनकारी दुर्घटनाकारित वाहन के हरिओम लॉजिस्टिक पर कार्रवाई औऱ मुआवजे की कर रहें मांग..हादसे को अंजाम देकर गाड़ी समेत फरार हो गया था आरोपी चालक

by Surendra Chauhan

रायगढ़। अगर आप रायगढ खरसिया पुरानी एनएच पर जा रहे तो आपके सामने परेशानी सामने आ सकती है। दरअसल शनिवार को हुए सड़क हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सेन्द्रिपाली के पास अपनी मांगों को लेकर चक्काजाम कर दिया है। ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए है। पुलिस लगातार उन्हें समझाइश देने की कोशिश कर रही है। बावजूद उसके अब तक प्रदर्शनकारियों पर कोई असर नही हुआ है। बता चपले के बायंग चौक पर शनिवार की शाम तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक चालक को ठोकर मार दी थी। हादसे में सेन्द्रिपाली के सुंदर लाल पटैल की मौके पर ही मौत हो गई थी। इधर हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया था। बताया जाता है कि दुर्घटनाकारित वाहन हरिओम लॉजिस्टिक की थी।

You may also like