Sunday, October 13, 2024
Home शिक्षा मिडमिडा विद्यालय ने मनाया गुरू पूर्णिमा…बच्चों ने गुरू शिष्य की परंपरा का निर्वहन कर लिया आशीर्वाद…

मिडमिडा विद्यालय ने मनाया गुरू पूर्णिमा…बच्चों ने गुरू शिष्य की परंपरा का निर्वहन कर लिया आशीर्वाद…

by Surendra Chauhan

“”गुरू शिष्य की परंपरा का निर्वहन करते हुए संकुल केंद्र मिडमिडा में बच्चों ने न सिर्फ गुरू पूर्णिमा में अपने गुरुओं का आशीर्वाद लिया बल्कि उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया।इस दौरान छात्र छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ से स्वागत भी किया गया।


रायगढ़।बदलता छत्तीसगढ़
गुरु शिष्य की परंपरा अनुसार संकुल केंद्र मिडमिडा में गुरु पूर्णिमा मनाया गया। माध्यमिक शाला मिडमिड़ा प्राथमिक शाला में गुरु पूर्णिमा पर सेवानिवृत अशोक गुप्ता, जीवन प्रसाद पटेल और बलराम साहू विशेष उपस्थिति एवं मुख्य अतिथि के तौर पर रहे।

प्राथमिक स्कूल मिडमिडा जिले में नवाचार व अन्य शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर चर्चित रहता है। यहां शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत गुरू पूर्णिमा को विशेष तरीके से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि स्वागत में बच्चों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। संस्था प्रमुख भूपेश पंडा तथा शिक्षिका शकुंतला कुसुम द्वारा कलम देकर पूर्व शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संचालन में सीएससी प्रहलाद पटेल का विशेष सहयोग रहा। इसके साथ ही स्कूल मे गुरु पूर्णिमा सह टीएलएम प्रदर्शनी की झलकियां दलहन को मिली। जिसमे मुख्य रूप से संस्था के शिक्षक रिंकी बिशि, धनेश्वर सिदार, मनीषा पटेल आंसकालीन स्वीपर विनय चौहान उपस्थिति रही इस कड़ी मे प्राथमिक शाला लहंगापाली में सेवानिवृत शिक्षक भगवान दास का श्री फल और शाल देकर सम्मान किया गया।इस कार्यक्रम में प्रधान पाठिका चंचला बैरागी ,प्रभासिनी देवता और जयप्रकाश मिश्र प्राथमिक शाला मिडमीडा , नवीन प्राथमिक डीपा पारा,प्रा.शाला बोईरडीह, प्रा.शाला नवापाली तथा माध्यमिक शाला नवापाली इस प्रकार सभी स्कूलों में गुरु पूर्णिमा मनाया।उक्त जा समन्वक प्रहलाद पटेल द्वारा दी गई।

You may also like