Friday, October 18, 2024
Home शिक्षा नए एसपी बिल्डिंग का वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया शिलान्यास…ढाई करोड़ की लागत से 15 महीने में तैयार होगा भवन…वित्तमंत्री ने नालंदा परिसर का किया एलान,कहा बिना किसी सरकारी खर्चे के राष्ट्रीय स्तर का होगा निर्माण.. एनटीपीसी करेगा खर्च वहन…

नए एसपी बिल्डिंग का वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया शिलान्यास…ढाई करोड़ की लागत से 15 महीने में तैयार होगा भवन…वित्तमंत्री ने नालंदा परिसर का किया एलान,कहा बिना किसी सरकारी खर्चे के राष्ट्रीय स्तर का होगा निर्माण.. एनटीपीसी करेगा खर्च वहन…

by Surendra Chauhan

बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़। सूबे के वित्तमन्त्री ओपी चौधरी ने पुलिस कंट्रोल परिसर में नए एसपी भवन का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने इसे ऐतिहासिक धरोहर से जोड़ते हुए बहुप्रतीक्षित नालंदा परिसर का भी एलान कर दिया। इसके लिए बाकायदा मास्टर प्लान तैयार कर निर्माण का पूरा ख़र्चा एनटीपीसी द्वारा उठाने की बात कही गई।।राष्ट्रीय स्तर का बनने वाले नालंदा परिसर की क्षमता रायपुर से दोगुना होगी।।

/वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आज कार्यालय पुलिस अधीक्षक, रायगढ़ के नवीन भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम विधिवत संपन्न हुआ। लगभग 2.50 करोड़ की लागत से एसपी कार्यालय का नवीन भवन पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में तैयार होगा।: वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि जिले में कलेक्टर एवं एसपी कार्यालय ऐतिहासिक धरोहर होते है। कलेक्टर कार्यालय के समीप एसपी कार्यालय के नवीन भवन बनने से जिला न्यायालय, कलेक्टर एवं एसपी कार्यालय की दूरी कम होने के साथ ही लोगों को कार्यों के लिए सहूलियत मिलेगी, जिससे कार्य की गुणवत्ता में भी वृद्धि होगी। इस प्रोजेक्ट के लिए संबंधित ठेकेदारों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए गए है। वहीं वर्तमान में शहर के बीचो बीच स्थित एसपी कार्यालय का कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस विभाग ही उसका उपयोग करें।

You may also like