Friday, December 5, 2025
Home शिक्षा मामूली कहा सुनी और फायर… गोलीकांड से दहला रेलवे स्टेशन….रायगढ़ के आरपीएफ थाने के भीतर चली गोली…प्रधान आरक्षक ने साथी हवलदार के सिर पर मारी गोली…मौके पर ही मौत..आरोपी प्रधान आरक्षक को जीआरपी ने किया गिरफ्तार…घटनास्थल को उच्च अधिकारियों के आने तक किया सील…इन्वेस्टिगेशन में होगा पूरे मामले का राजफाश…

मामूली कहा सुनी और फायर… गोलीकांड से दहला रेलवे स्टेशन….रायगढ़ के आरपीएफ थाने के भीतर चली गोली…प्रधान आरक्षक ने साथी हवलदार के सिर पर मारी गोली…मौके पर ही मौत..आरोपी प्रधान आरक्षक को जीआरपी ने किया गिरफ्तार…घटनास्थल को उच्च अधिकारियों के आने तक किया सील…इन्वेस्टिगेशन में होगा पूरे मामले का राजफाश…

by Surendra Chauhan

बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़ …रायगढ़ रेलवे स्टेशन में आज तड़के थाने ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक ने प्लेटफार्म ड्यूटी से वापस आए साथी प्रधान आरक्षक के सिर पर गोली मार हत्या कर दी है। आरपीएफ थाने में हुई गोलीकांड से रेलवे स्टेशन परिसर में सनसनी मचा गई है। इधर घटना के थाने को सील कर जीआरपी ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि प्रधान आरक्षक के एस लादेर को रात्रि पहर में थाने ड्यूटी पर तैनाती की गई थी। जबकि प्लेटफार्म ड्यूटी की जवाबदारी पीके मिश्रा की थी। सुबह 4 बजे के आसपास अहमदाबाद एक्सप्रेस को अटेंड करने के बाद प्रधान आरक्षक मिश्रा अपने साथी कर्मचारी के साथ थाने पंहुचा था। साथी कर्मचारी तो प्लेटफार्म पर ही रुक गया जबकि मिश्रा थाने के भीतर चला गया। बमुश्किल से 10 मिनट ही गुजरे थे कि थाने के भीतर गोली चलने की गूंज से स्टेशन परिसर दहल गया। गोली की आवाज सुनकर थाने पहुंचे लोगो ने देखा कि फर्श पर रक्त रंजित हालत में पीके मिश्रा की लाश ओंधे मुंह पड़ी थी। और प्रधान आरक्षक लादेर गन लिए खड़ा था। माना जा रहा है कि आपसी कहासुनी में तैश में आकर लादेर ने अपने गन से पीके मिश्रा के सिर पर गोली मार दी है।बहरहाल रेलवे पुलिस जीआरपी ने मौके को सील कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सुबह 10 बजे तक रेलवे एसपी समेत अन्य उच्च अधिकारी पहुचेंगे।जिसके बाद ही पूरे मामले में छाया कुहांसा छट पायेगा।।

You may also like