Saturday, December 27, 2025
Home शिक्षा जब नही मिला सरकारी फंड तो स्वमं के खर्चे से बना दिया सड़क…भूपदेवपुर पंचायत के उपसरपंच और भाजपा के युवा नेता ने निभाया सामाजिक उत्तरदायित्व का फर्ज….ग्रामीणों ने दिल खोलकर की प्रशंसा..कहा उपसरपंच ऐसा पहले नही देखा….

जब नही मिला सरकारी फंड तो स्वमं के खर्चे से बना दिया सड़क…भूपदेवपुर पंचायत के उपसरपंच और भाजपा के युवा नेता ने निभाया सामाजिक उत्तरदायित्व का फर्ज….ग्रामीणों ने दिल खोलकर की प्रशंसा..कहा उपसरपंच ऐसा पहले नही देखा….

by Surendra Chauhan

रायगढ़।। भूपदेवपुर ग्राम पंचायत के तुरीपारा में रेलवे क्रॉसिंग के समीप बरसात के बाद रेलवे पुल मार्ग पूरी तरह जर्जर हो गया था। इससे किसानों के आवागमन में काफी परेशानी आ रही थी।खासकर ट्रेक्टर से धान लेकर आने वाले किसानों के आवागमन में काफी दिक्कतें सामने आ रही थी। लगातार बढ़ती परेशानी को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा बाकायदा प्रस्ताव कराकर मार्ग निर्माण करने प्रयास किया था।लेकिन सरकारी फंड नही मिलने के कारण रास्ता निर्माण में अड़चन आ रही थी।किसानों की आवाजाही में। हो रही समस्याओं को देखते हुए भाजपा चपले मंडल के कोषाध्यक्ष और ग्राम पंचायत भूपदेवपुर के युवा उपसरपंच ऋषि यादव और युवा भाजपा नेता शेखर पटेल द्वारा अपने खर्चे से न सिर्फ सड़क निर्माण कार्य बल्कि किसानों की आवाजाही को सरल व सुगम कर दिया । भाजपा नेताओं के इस कार्य को लेकर चहुँओर प्रशंसा हो रही है।

You may also like