

बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़ .. फर्जी जनसुनवाई के खिलाफ चल रहा धरना प्रदर्शन एकाएक हिसंक हो गया है। गुस्साई भीड़ ने जंहा एसडीएम की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है तो वही तमनार थाना प्रभारी भी मारपीट की घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हो गई है। इस बीच एक प्रदर्शनकारी के मौत की भी खबर सामने आ रही है।बहरहाल तमनार में माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण हो चला है। एहतियातन तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल को तमनार में तैनात कर दिया गया है। बिगड़ते हलात को देखते हुए कलेक्टर और एसपी खुद पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए।।।