Saturday, December 27, 2025
Home शिक्षा तमनार में हालात बेकाबू….. तमनार टीआई को भीड़ ने घेरा.. मारपीट से इंस्पेक्टर हुई बेहोश…एसडीएम की गाड़ी भी आग के हवाले…प्रशासनिक अधिकारियों को भीड़ ने दौड़ाया…फर्जी जनसुनवाई के विरोध में एक दर्जन से अधिक गांव कर रहे थे प्रदर्शन…एक ग्रामीण की मौत की भी खबर…देखिए एक्सलूसिव वीडियो…

तमनार में हालात बेकाबू….. तमनार टीआई को भीड़ ने घेरा.. मारपीट से इंस्पेक्टर हुई बेहोश…एसडीएम की गाड़ी भी आग के हवाले…प्रशासनिक अधिकारियों को भीड़ ने दौड़ाया…फर्जी जनसुनवाई के विरोध में एक दर्जन से अधिक गांव कर रहे थे प्रदर्शन…एक ग्रामीण की मौत की भी खबर…देखिए एक्सलूसिव वीडियो…

by Surendra Chauhan

बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़ .. फर्जी जनसुनवाई के खिलाफ चल रहा धरना प्रदर्शन एकाएक हिसंक हो गया है। गुस्साई भीड़ ने जंहा एसडीएम की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है तो वही तमनार थाना प्रभारी भी मारपीट की घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हो गई है। इस बीच एक प्रदर्शनकारी के मौत की भी खबर सामने आ रही है।बहरहाल तमनार में माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण हो चला है। एहतियातन तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल को तमनार में तैनात कर दिया गया है। बिगड़ते हलात को देखते हुए कलेक्टर और एसपी खुद पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए।।।

You may also like