Saturday, December 27, 2025
Home शिक्षा तमनार बवाल अपडेट….कलेक्टर और एसपी ने जिंदल हॉस्पिटल को बनाया अघोषित छावनी..रिजर्व फोर्स की टुकड़ी हुई तैनात… महिला फोर्स सबसे अधिक…आगे की रणनीति पर मंथन तेज…इधर हर तरह की प्रशासनिक रणनीति को विफल करने 14 गांव के ग्रामीण हुए एकजुट…लिबरा सीएचपी मार्ग को पेड़ काटकर किया अवरूद्ध… पल पल के मूवमेंट पर बनाए हुए है नजर….तमनार क्षेत्र में घुला तनाव का जहर…

तमनार बवाल अपडेट….कलेक्टर और एसपी ने जिंदल हॉस्पिटल को बनाया अघोषित छावनी..रिजर्व फोर्स की टुकड़ी हुई तैनात… महिला फोर्स सबसे अधिक…आगे की रणनीति पर मंथन तेज…इधर हर तरह की प्रशासनिक रणनीति को विफल करने 14 गांव के ग्रामीण हुए एकजुट…लिबरा सीएचपी मार्ग को पेड़ काटकर किया अवरूद्ध… पल पल के मूवमेंट पर बनाए हुए है नजर….तमनार क्षेत्र में घुला तनाव का जहर…

by Surendra Chauhan

बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़। तमनार बवाल में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। दरअसल तमनार के सीएचपी चौक पर आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच टकराव के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का जहर घुक चुका है। पुलिस प्रशासन जंहा एक तरफ धरना प्रदर्शन को कुचलने रणनीति बनाने में जुट गई है तो वही दूसरी ओर प्रदर्शनकारी भी हर तरह की परिस्थितियों को सामना करने मंथन कर रहे है।तमनार हलात पर पल पल की निगरानी रखने वाले हमारे सूत्रों पर अगर गौर फरमाएं तो हलात बिगड़ने के बाद मोर्चे की कमान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और एसपी दिव्यांग पटेल ने अपने हाथ मे ले ली है।इसी मद्देनजर उक्त दोनों उच्च अधिकारी अपनी टीम के साथ जिंदल हॉस्पिटल को ही अघोषित छावनी बनाते हुए रणनीति बनाने में लगे है। जबकि इस बीच आंदोलनकारियों द्वारा प्रदर्शन कर रहे सभी ग्रामीणों को एकजुट करने में लगे है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से किसी तरह के मूवमेंट की कोई खबर सामने नही आई है।।।हालांकि जरूर तमनार में अतिरिक्त पुलिस बल के आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।।

You may also like