Sunday, December 28, 2025
Home शिक्षा नशा मुक्त समाज की थीम को लेकर दर्री में स्वमं सेवकों ने लगाया कैम्प….सात दिनों तक 70 बच्चें समाज को नई राह दिखाने खटखटाएंगे घरों का दरवाजा…

नशा मुक्त समाज की थीम को लेकर दर्री में स्वमं सेवकों ने लगाया कैम्प….सात दिनों तक 70 बच्चें समाज को नई राह दिखाने खटखटाएंगे घरों का दरवाजा…

by Surendra Chauhan
oplus_8519682
oplus_131106

शासकीय हायर सेकेंडरी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कछार की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा ग्राम पंचायत दर्री में नशा मुक्त समाज की थीम को लेकर सात दिवसीय शिविर लगाया गया है। 20 दिसंबर से 27 दिसंबर तक चलने वाले शिविर की मुख्य ख़ासियत इसकी थीम तो है ही साथ ही स्वयं सेवक बनकर आए वे 70 बच्चें भी है जो एक नए जज़्बे और जुनून के साथ समाज को नई राह दिखाने के लिए हर पल तत्पर है। यही वजह थी कि स्वम् सेवको की समर्पित भावना को देखते हुए ग्राम पंचायत दर्री में गाजे बाजे के साथ विशेष स्वागत किया गया। युवा सरपंच कान्हा घनश्याम राठिया के नेतृत्व में पूरे गांव ने स्वागत करने के साथ स्वमं सेवको की हौसला अफजाई में कोई कसर नही छोड़ी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खरसिया जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 24 की जनपद सदस्य श्रीमती सरिता सुरेंद्र चौहान एवं विशिष्ट अतिथि में ग्राम पंचायत दर्री के युवा सरपंच कान्हा घनश्याम राठिया,शिक्षाविद मुरलीधर डनसेना,उपसरपंच फरिंद्र डनसेना थे।अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने सरस्वती वंदना एवं राज्यगीत का भावपूर्ण गायन प्रस्तुत किया।

You may also like