Wednesday, December 11, 2024
Home शिक्षा बिग ब्रेकिंग… किरोड़ीमल नगर पंचायत का सीएमओ रामायण पांडेय रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया…एसीबी की कार्रवाई..दो घँटे से एसीबी की टीम पंचायत का दरवाजा बंद कर कर रही है जांच…रिश्वत लेने के मामले में पहले से चर्चित थे सीएमओ पांडेय…

बिग ब्रेकिंग… किरोड़ीमल नगर पंचायत का सीएमओ रामायण पांडेय रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया…एसीबी की कार्रवाई..दो घँटे से एसीबी की टीम पंचायत का दरवाजा बंद कर कर रही है जांच…रिश्वत लेने के मामले में पहले से चर्चित थे सीएमओ पांडेय…

by Surendra Chauhan

बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़।। किरोड़ीमल नगर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल नगर पंचायत के सीएमओ को एसीबी की टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी के हत्थे चढ़ने वाले वे किरोड़ीमलनगर के पहले सीएमओ है। यही वजह है मामला सामने आने के बाद नगर पंचायत के मुख्य गेट के सामने स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई है। हालांकि मामले की गभीरता को देख एसीबी की टीम पंचायत का दरवाजा बंद कर अपनी जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक एसीबी की टीम ने कोई ब्रीफिंग नही की है। फिर भी अंदुरुनी सूत्रों के हवाले जो खबर छनकर सामने आ रही है उसके अनुसार काम कराने के बदले स्थानीय निवासी से 10हजार रुपये की मांग की गई थी। आज निर्धारित समय पर टीम ने रणनीति के तहत टीम युवक के साथ पहुंची। जिसमें कलर फूल रूपये रिश्वत लेते ही एसीबी की टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा।।

You may also like