छत्तीसगढ़।रायगढ़/ रायगढ़ विकासखण्ड के डूमरपाली देवरी इन दिनों रेत माफियाओं का सबसे मुफीद अड्डा बना हुआ है। मांड नदी के तट पर बनाये गए अघोषित तट से रोजाना सैकड़ो टन रेत का उत्खनन किया जा रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि खनिज विभाग द्वारा इसे न घाट घोषित किया गया है और न किसी तरह लाइसेंस जारी किया गया है।बावजूद इसके बगैर किसी ख़ौफ़ के रेत माफियाओं के अलग अलग गुट ने बारिश के बाद से ही अपना कब्जा बढ़ाना शुरू कर दिया है। स्थानीय देवरी सरपंच समेत आसपास के ग्रामीणों ने जब रेत माफियाओं की खिलाफत की तो उल्टा उन्हें मारने पीटने की धमकी दी जा रही है। इधर लगातार बढ़ती परेशानी के मद्देनजर ग्रामीणों ने अवैध रेत घाट को बंद कराने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।