रायगढ़। NH 49 पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रही है। तेज रफ्तार के कारण रोजाना सड़क बेगुनाहों के खून से लाल हो रही है। इसी कड़ी में सोमवार की सुबह भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के चारभांटा के समीप स्कूटी और बाइक में आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में सवार पांच लोग सड़क पर छिटककर दूर जा गिरे। हादसे में पांचो के सिर पर गंभीर चोटें लगी है। हालत बेहद नाजुक है। जिनकी स्थितियों को देखते हुए पुलिस द्वारा उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज रवाना कर दिया गया है। बहरहाल घायल सक्ति और डभरा क्षेत्र के बताए जा रहे है। हलांकि जांच के बाद ही पूरा खुलासा हो पायेगा।बता दे एक दिन पहले ही एक युवक की मौत इसी सड़क पर काशिचुआ के समीप बाइक और कार की टक्कर में हो गई थी।