Sunday, September 8, 2024
Home क्राईम आखिरकार जिंदल के एजीएम अजय शर्मा के बेटे शेखर की लाश का हुआ रेस्क्यू।गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव। शनिवार की देर शाम नहाने के दौरान टीपाखोल डेम में डूब गया था युवक।युवक तैरना जानता था फिर भी कैसे डूबा।इन रहस्यों से उठेगा पर्दा। दोस्तों से भी होगी पूछताछ। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

आखिरकार जिंदल के एजीएम अजय शर्मा के बेटे शेखर की लाश का हुआ रेस्क्यू।गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव। शनिवार की देर शाम नहाने के दौरान टीपाखोल डेम में डूब गया था युवक।युवक तैरना जानता था फिर भी कैसे डूबा।इन रहस्यों से उठेगा पर्दा। दोस्तों से भी होगी पूछताछ। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

by Surendra Chauhan

रायगढ़। शनिवार को जिंदल के समीप टीपाखोल डेम में डूबे युवक की आखिरकार शिनाख्त हो गई। दरअसल डेम में डूबा युवक कोई और नही बल्कि जेपीएल तमनार के एजीएम अजय शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र शेखर शर्मा था। कल देर शाम दोस्तो के साथ पार्टी मनाने पहुंचा शेखर डेम में डूब गया था। मौके पर जब पुलिस पहुंची तब तक अंधेरा घिर चुका था। इसलिए शव का रेस्क्यू नही हो सका। बहरहाल आज सुबह पुलिस और गोताखोरों की टीम ने डेम में डूबे युवक की लाश को बाहर निकाला। मृतक युबक बेहतर तैराक था फिर भी वह डेम में डूबा। डूबने के दौरान दोस्तों ने बचाने की कोशिश नही की। इन सभी सवालों में छाए धुंध को हटाने कोतरा रोड पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। बताया जाता है कि चंडीगढ़ में रहने वाला युवक रायगढ़ ट्रक के जरिये पहुंचा था। पिछले चार दिनों से वह रायगढ़ में था,लेकिन इसकी कानोकान जानकारी परिजनों को नही थी। हादसे के बाद जिंदल पतरापाली के दोस्तों ने ही पुलिस और परिजनों को मामले की खबर दी। सूत्रों पर अगर गौर फरमाएं तो मृतक नशे का आदी था। मृतक के कपड़ों की तलाशी में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लग सकते है। यही बजह है कि पुलिस ने कपड़ो को जब्त कर लिया है।

You may also like