Sunday, November 3, 2024
Home क्राईम बिग ब्रेकिंग …जिंदल के एजीएम के बेटे की डूबने से मौत।टीपाखोल के डेम में दोस्तों के साथ पार्टी मनाने पहुंचा था।25 साल का युवा डेम में डूबा तो दोस्त ,मौके से भागे। पुलिस मौके पर। अंधेरा अधिक होने पर शव निकालने में आई समस्या।सुबह गोताखोरों की ली जाएगी मदद। पढ़िये रिपोर्ट

बिग ब्रेकिंग …जिंदल के एजीएम के बेटे की डूबने से मौत।टीपाखोल के डेम में दोस्तों के साथ पार्टी मनाने पहुंचा था।25 साल का युवा डेम में डूबा तो दोस्त ,मौके से भागे। पुलिस मौके पर। अंधेरा अधिक होने पर शव निकालने में आई समस्या।सुबह गोताखोरों की ली जाएगी मदद। पढ़िये रिपोर्ट

by Surendra Chauhan

रायगढ़। जिंदल के समीप तिपाखोल से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल अपने चार दोस्तों के साथ पार्टी मनाने पहुंचे एक 25 वर्षीय युवा की मौत डेम में डूबने से हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव निकालने की कोशिश की,लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण सफलता हाथ नही लगी।लिहाजा शव निकालने अब सुबह का इंतजार किया जा रहा है। जब गोताखोरों की मदद से शव निकाला जाएगा। बहरहाल शुरुआती जांच में डेम में डूबने वाले युवक की पहचान जिंदल के एजीएम के बेटे के रूल में हुई है जो चंडीगढ़ में रहकर जॉब करता था। बगैर परिजनों को सूचना दिए वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी टीपाखोल डेम पहुंचा हुआ था। जंहा डेम में नहाने के दौरान गहराई में चले जाने से उसकी मौत हो गई।बहरहाल पुलिस जांच में जुट गई है।।

You may also like