Sunday, September 8, 2024
Home सारंगढ़ बरमकेला के बोइरडीह में ट्रांसफार्मर जला।ग्रामीण जनजीवन प्रभावित। पानी को लेकर मची किल्लत।

बरमकेला के बोइरडीह में ट्रांसफार्मर जला।ग्रामीण जनजीवन प्रभावित। पानी को लेकर मची किल्लत।

by Surendra Chauhan

बरमकेला. डेस्क।।- विकासखंड बरमकेला अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बोईरडीह में इन दिनों भारी बारिश के चलते ट्रांसफार्मर उड़ जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना झेलने को पड़ रहा है लोगों को पानी की समस्या और रात में अंधेरों के चलते मच्छरों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर मंगलवार की रात 11 बजे करीब खराब हो गया। पहले तो ट्रांसफार्मर को स्थानीय स्तर पर ही ठीक करने का प्रयास किया गया। बिजली विभाग के टीम ने जांच-पड़ताल के बाद ट्रांसफार्मर को पूरी तरह से खराब घोषित कर दिया। इसके चलते आज भी गांव भर में रात को अंधेरा छाया रहा। बिजली न होने से गांव में सबसे बड़ी किल्लत पानी की रही। दूरदराज से पानी लाने को मजबूर है ग्रामीण। इसके अलावा बिजली न होने से मच्छरों का प्रकोप भी झेलना पड़ रहा है। जिस तरह से मच्छरों का प्रकोप है लोगों के स्वास्थ्य खराब होने की कारण बन सकता है। इस विषय में विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए नए ट्रांसफार्मर की स्वीकृति मांगी गई है। अब देखना होगा कब तक नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो पाएगा या नहीं।

You may also like