बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़ कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र के टीपा खोल से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल अपनी वाहन से टिपाखोल घूमने आए दोस्तो से मारपीट कर उनकी स्विफ्ट डिजयर लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जाता है कि डिजायर क्रमांक cg13BA5441 को लूटने के बाद आरोपी खरसिया की ओर भागे है। इधर दिनदहाड़े लूट की खबर मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आने जाने वाले मुख्य रास्तो पर नाकेबंदी करने के साथ साथ संघन जांच शुरू कर दी है। बहरहाल खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नही आए है।