Sunday, June 29, 2025
Home शिक्षा ब्रेकिंग…शहर में घर घुसकर अधेड़ का गला रेता…अंधेरी पुलिया के पास एक घर में लोमहर्षक वारदात… अज्ञात हत्यारों ने घर घुसकर उतारा मौत के घाट…हत्याकांड की खबर मिलते ही दल बल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस…. मृतक रमेश उर्फ बब्बू तिवारी..

ब्रेकिंग…शहर में घर घुसकर अधेड़ का गला रेता…अंधेरी पुलिया के पास एक घर में लोमहर्षक वारदात… अज्ञात हत्यारों ने घर घुसकर उतारा मौत के घाट…हत्याकांड की खबर मिलते ही दल बल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस…. मृतक रमेश उर्फ बब्बू तिवारी..

by Surendra Chauhan

बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़। शहर के जूटमिल क्षेत्र से रक बड़ी और डरा देने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। अंधेरी पुलिया के समीप रहने वाले रमेश उर्फ बब्बू तिवारी की अज्ञात हत्यारो ने गला रेत कर हत्या कर दी है। लोमहर्षक वारदात की खबर मिलते ही दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची इंस्पेक्टर मोहन भारद्वाज की टीम ने इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया है। प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है।पूरे मामले से पर्दा हटाने पुलिस जांच में जुट गई है। बहरहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस मौका वारदात में ही मौजूद थी।।

You may also like