Friday, October 18, 2024
Home शिक्षा दुर्गा पूजा में पुलिस की चौकस निगरानी….महिलाओं पर डाली गलत निगाहें तो सामने होगी “शक्ति”…सभी पूजा स्थल और पंडालों में “शक्ति” 24घंटे रहेगी अलर्टमोड में…

दुर्गा पूजा में पुलिस की चौकस निगरानी….महिलाओं पर डाली गलत निगाहें तो सामने होगी “शक्ति”…सभी पूजा स्थल और पंडालों में “शक्ति” 24घंटे रहेगी अलर्टमोड में…

by Surendra Chauhan

 रायगढ़* । शारदीय नवरात्रि का पर्व आज से शुरू हो चुका है, और इस पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर रायगढ़ पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला रक्षा टीम के सदस्यों की एक विशेष टीम "शक्ति" का गठन किया है। यह टीम नवरात्रि के दौरान शहर के विभिन्न पूजा पंडालों और डांडिया कार्यक्रमों की सुरक्षा में तैनात रहेगी, ताकि महिलाएं बिना किसी चिंता के पर्व का आनंद ले सकें।
   इस विशेष टीम की महिला सदस्यें पूजा स्थलों, डांडिया कार्यक्रमों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पैनी नजर रखकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करेंगी। यह टीम छेड़खानी, अभद्रता या किसी भी प्रकार के अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए तत्पर रहेगी। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, टीम यह सुनिश्चित करेगी कि महिलाएं और बच्चियां बिना किसी डर के नवरात्रि के उत्सव का हिस्सा बन सकें। इसके अलावा, टीम महिलाओं की सहायता और मार्गदर्शन के लिए भी तत्पर रहेगी।
 इस टीम के साथ पुलिस के पुरुष जवान भी रहेंगे जो महिला टीम को सहयोग देंगे, ताकि सुरक्षा और भी मजबूत हो सके। इनका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी असामाजिक तत्व त्योहार की शांति भंग न करे और हर जगह सुरक्षा का माहौल बना रहे।
    रायगढ़ पुलिस ने जिलेवासियों और आयोजकों से अपील की है कि वे अपने कार्यक्रमों में वालंटियर तैनात करें, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। किसी भी प्रकार की समस्या या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम, डॉयल 112 पर दें, ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके।
    इस टीम का नेतृत्व महिला सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मंजु मिश्रा कर रही हैं, जो अपने महिला स्टाफ के साथ हर समय सतर्क रहेंगी। रायगढ़ पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि यह टीम देर रात तक सक्रिय रहेगी, जिससे महिलाओं को हर परिस्थिति में सुरक्षा का भरोसा मिल सके।

You may also like