खरसिया से हेमलाल कुर्रे की खास रपट….
बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़। मीना बाजार की सुरक्षा व्यवस्था ताक पर है। बाजार संचालक अपनी जेबें भरने के लिए आम आदमी की जान से सीधा खिलवाड़ कर रहा है।सबसे खास बात तो यह है जंग खाए इन झूलो से हादसा घटित हो चुका है।बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन का एक्शन में न आना कई तरह के सवालों को जन्म दे रहा है। लिहाजा ऐसे में मीना बाजार संचालक के हौसले तो बुलंद होंगे ही। यही वजह है चोरी और सीना जोरी करते हुए बगैर किसी ख़ौफ़ के खुलेआम बिजली की चोरी की जा रही है।।हालांकि जरूर बवाल मचने के बाद तहसीलदार ने जांच की बात कही है। लेकिन जांच कब होगी कैसी होगी। यह सवालों के घेरे में।वजह स्थानीय लोगों द्वारा इस संबंध में शिकायत किये 48 घन्टे बीत चुके है।लेकिन न तो अब तक कोई जांच टीम पहुंची है और न ही संचालक से किसी सक्षम अधिकारी ने किसी तरह के पूछताछ की कोई जहमत उठाई है।