Wednesday, December 11, 2024
Home शिक्षा तमनार के जंगल में पहले हुई हत्या फिर झाड़ियों में फेंक दी लाश…पीएम शार्ट ओपिनियन से हुआ खुलासा…धारदार हथियार से रेत दिया गया गला…अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंची पुलिस… इन्वेस्टिगेशन में प्रेम प्रसंग का हुआ खुलासा…19 वर्षीय युवक की जंगल में एक दिन पहले मिली थी लाश…

तमनार के जंगल में पहले हुई हत्या फिर झाड़ियों में फेंक दी लाश…पीएम शार्ट ओपिनियन से हुआ खुलासा…धारदार हथियार से रेत दिया गया गला…अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंची पुलिस… इन्वेस्टिगेशन में प्रेम प्रसंग का हुआ खुलासा…19 वर्षीय युवक की जंगल में एक दिन पहले मिली थी लाश…

by Surendra Chauhan

बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़। तमनार के मिलुपारा जंगल में प्रेम प्रसंग के चलते एक 19वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है। हालांकि पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन की बाध्यता को लेकर मामले को लेकर कोई खुलासा नही किया है। लेकिन सूत्रों का दावा है कि पीएम शार्ट ओलिनीयन से हत्या के कारणों की जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपियों के गिरेबान तक पहुचने अपने कदम बढ़ा दी है।

बता दे एक दिन पहले ही तमनार क्षेत्र के मिलुपारा बांजीखोल जंगल में एक युवक की लाश तमनार पुलिस ने बरामद की थी। प्राम्भिक जांच में मामला संदेहास्पद था। खासकर जिस तरह से मृतक के गले में चोट के निशान थे।उससे हत्या की आशंका गहरा गई थी।लेकिन जल्दबाजी में कोई कदम नही उठाते हुए पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के बाद ही मामले में कुछ कहने की स्थिति बताई थी। लिहाजा ऐसे में पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होते ही पुलिस ने पूरे मामले से पर्दा हटाने जांच के दायरे को आगे बढ़ा दिया है। बहरहाल जिस तरह से नया रामपुर रायकेरा के टिकेश्वर लोरहा की लाश पुलिस को बरामद हुई है उससे पूरा मामला प्रेम प्रसंग के इर्द गिर्द ही केंद्रित हो गया है। पुलिस इन्ही बिंदुओं को लेकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है।।

You may also like