Wednesday, December 11, 2024
Home शिक्षा बिग ब्रेकिंग… एनएच 49 पर सड़क हुई खून से लाल…सड़क पर पैदल चल रहे युवक को तेज रफ़्तार ट्रेलर ने कुचला..मौके पर ही युवक की मौत…घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़…पुलिस ने हादसे घटित कर फरार हो रहे ट्रक को पकड़ा….

बिग ब्रेकिंग… एनएच 49 पर सड़क हुई खून से लाल…सड़क पर पैदल चल रहे युवक को तेज रफ़्तार ट्रेलर ने कुचला..मौके पर ही युवक की मौत…घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़…पुलिस ने हादसे घटित कर फरार हो रहे ट्रक को पकड़ा….

by Surendra Chauhan

बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़। एनएच 49 जोरापाली चौक से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। टुंडी गांव के रहने 30 वर्षीय युवक नरेंद्र यादव पैदल सड़क पर चल रहा था।इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने लपरवाहीपूर्वक चलाते हुए युवक को चपेट में ले लिया। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया था।लेकिन कोतरा रोड़ पुलिस ने घेराबंदी कर भाग रहे ट्रक को दबोच लिया।बहरहाल खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर लोगों की भीड़ बनी हुई थी।जिससे सड़क पर अघोषित चक्काजाम की स्थिति निर्मित हो गई।

You may also like