Thursday, January 22, 2026
Home शिक्षा नही सहेंगे गुंडागर्दी..नहरपाली के युवाओं ने पुलिस थाने में की शिकायत…कार्रवाई नही हुई तो करेंगे मुख्य मार्ग पर चक्काजाम…राजनीति की आड़ में रक्सापाली के असामाजिक तत्वों द्वारा रात के अंधेरे में ग्रामीणों से कर रहे लूटपाट और मारपीट…

नही सहेंगे गुंडागर्दी..नहरपाली के युवाओं ने पुलिस थाने में की शिकायत…कार्रवाई नही हुई तो करेंगे मुख्य मार्ग पर चक्काजाम…राजनीति की आड़ में रक्सापाली के असामाजिक तत्वों द्वारा रात के अंधेरे में ग्रामीणों से कर रहे लूटपाट और मारपीट…

by Surendra Chauhan

रायगढ।बदलता छत्तीसगढ़। रात होते ही शराब के नशे में धुत्त होकर रक्सापाली के असामाजिक तत्व लोगों के परेशानी का सबब बन रहे है।वे न सिर्फ मुख्यमार्गों पर आने जाने वालों से मारपीट कर रहें है बल्कि उनसे लूटपाट की घटना को भी अंजाम दे रहे है। सोमवार की रात भी दहशत का पर्याय बन चुके इन गुंडों के हत्थे समीपस्थ नहरपाली गांव के युवक चढ़ गए।बताया जाता है एनएच 49 बाईपास के रास्ते का इस्तेमाल कर रक्सापाली से नहरपाली आ रहे थे।इसी दौरान आसामाजिक तत्वों ने उनका रास्ता रोकते हुए उनसे मारपीट कर जेब मे रखे रुपयों को छीन लिया।बहरहाल इन गुंडागर्दी के खिलाफ पीड़ित युवाओं ने भुपदेवपुर थाना में नामजद लिखित शिकायत की है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने कहा है कि अगर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नही होती है तो वे पुलिस के विरुद्ध मुख्य मार्ग पर चक्काजाम करने पर विवश हो जाएंगे।

You may also like