Monday, March 17, 2025
Home शिक्षा किरोड़ीमल नगर पंचायत में अध्यक्ष के लिए कांग्रेस से रिंकू साहू दुर्गेश का नाम उछला…सामाजिक और विकास कार्यों में हमेशा आगे रहने वाले रिंकू बने उम्मीदवार तो विपक्ष के लिए जीत नामुमकिन.. युवाओं में जबरदस्त क्रेज…

किरोड़ीमल नगर पंचायत में अध्यक्ष के लिए कांग्रेस से रिंकू साहू दुर्गेश का नाम उछला…सामाजिक और विकास कार्यों में हमेशा आगे रहने वाले रिंकू बने उम्मीदवार तो विपक्ष के लिए जीत नामुमकिन.. युवाओं में जबरदस्त क्रेज…

by Surendra Chauhan

रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन के लिए अब गिनती के ही दिन शेष है।इसके बाद भी दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने अपने उम्मीदवार घोषित अब तक नही किये है। उम्मीदवार घोषित में हो रहीं लेट लतीफी के बीच किरोड़ीमल नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए कांग्रेस की ओर से अचानक रिंक साहू का नाम सामने आया है। नगर पंचायत में युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय रिंकू किसी परिचय का मोहताज नही है।खासकर जिस तरह से खरसिया विधायक उमेश पटेल के साथ जिस तरह उसकी नजदीकियोंहै है उसने रिंकू के कद को काफी बड़ा कर दिया है।ऐसे में रिंकू का अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है।ऐसे में आने वाले दिनों में रिंकू को अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस अपना उम्मीदवार घोषित कर दे तो आश्चर्य नही होगा।

You may also like