Thursday, April 17, 2025
Home शिक्षा किरोड़ीमलनगर पंचायत में अध्यक्ष के लिए भाजपा ने सुनीता मोहन विश्वकर्मा को बनाया अपना उम्मीदवार…अनुभव और स्थानीयता के दम पर सुनीता का पलड़ा भारी…15 वार्डों में भी घोषित किया नाम…बीजेपी की लिस्ट जारी होते ही…कांग्रेस की बैचेनी बढ़ी…अब तक कांग्रेस ने तय नही किया उम्मीदवार का नाम…

किरोड़ीमलनगर पंचायत में अध्यक्ष के लिए भाजपा ने सुनीता मोहन विश्वकर्मा को बनाया अपना उम्मीदवार…अनुभव और स्थानीयता के दम पर सुनीता का पलड़ा भारी…15 वार्डों में भी घोषित किया नाम…बीजेपी की लिस्ट जारी होते ही…कांग्रेस की बैचेनी बढ़ी…अब तक कांग्रेस ने तय नही किया उम्मीदवार का नाम…

by Surendra Chauhan

रायगढ़।। नगरीय निकाय चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। इस बीच कांग्रेस और बीजेपी जैसे दोनों प्रमुख दलों ने अपने अपने उम्मीदवार घोषित करने शुरू कर दिए है। शुरुआत बीजेपी ने की है। किरोड़ीमल नगर पंचायत में वार्डो के साथ अध्यक्ष के भी नामों की घोषणा हो चुकी है। सुनीता मोहन विश्वकर्मा को बीजेपी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। अपने अनुभव और स्थानीयता के दम पर सुनीता की दमदारी विपक्ष के दावेदारों के मुकाबले काफी अधिक है। हालांकि इस बीच कांग्रेस ने अब तक अपना प्रत्याशी घोषित नही किया है। लेकिन बीजेपी के तरफ सुनीता की घोषणा होने के बाद यही माना जा रहा है कि कांग्रेस भी किसी स्थानीय को अपना कंडीडेट बनाएगी।।

You may also like