



रायगढ़। कांग्रेस और भाजपा के अभेद गढ़ में सेंधमारी कर एक निर्दलीय ने पौने पांच सौ के बड़े बहुमत से प्रचंड जीत हासिल कर दी। इस जीत की सबसे अहम बात यह थी कि राजनीतिक पार्टी के बड़े बड़े दिग्गजों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी।बावजूद इसके परिणाम ने सबको चौंका कर रख दिया। दरअसल बात खरसिया जनपद के बिलासपुर जनपद क्षेत्र 24 का है। जंहा बतौर निर्दलीय प्रत्याशी सरिता सुरेंद्र चौहान ने दिग्गजों से भरी राजनीतिक पार्टियों के रणनीति कारों ने बीडीसी पद को हथियाने के लिए शतरंज की बिसात बिछाकर रख दी थी। हर कोई जीत के बड़े बड़े दावे कर रहा था।किसी को भी निर्दलीय प्रत्याशी से कोई उम्मीद न थी।ऐसे में जब नतीजा सामने आया तो जाहिर है सबको चौका कर रख दिया।।।इस क्षेत्र में अब तक किसी भी निर्दलीय ने जीत हासिल नही की थी। लिहाजा निर्दलीय प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से मिली जीत ने कांग्रेस और भाजपा के समीकरण को पूरी तरह गड़बड़ा कर रख दिया हैम