
रायगढ।। रायगढ़ खरसिया मुख्य एनएच मार्ग पर अभी अभी भीषण हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार और ट्रेक्टर के बीच हुई आमने सामने की जोरदार टक्कर में एक जीएसटी अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए है। हादसा एनएच 49 पर मुरा चौक के पास घटित हुआ है।