Tuesday, April 15, 2025
Home शिक्षा ऑपरेशन तोड़फोड़… सरकारी जमीन पर हो रहा था अवैध कालोनी का निर्माण… प्रशासन ने अवैध मकानों को जमींदोज…एसडीएम,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत भारी बल के साथ पुलिस जवान तैनात…उच्चभट्टी जलाशय की 50 फीसदी सरकारी भूमि को दलालों ने लाखों में बेचा…दलाली सिंडीकेट में किरोड़ीमलनगर के बड़े नेता और सफेदफोश शामिल…दलालों पर कोई कार्रवाई नही अलबत्ता जरूर मकानों पर चला बुलडोजर….

ऑपरेशन तोड़फोड़… सरकारी जमीन पर हो रहा था अवैध कालोनी का निर्माण… प्रशासन ने अवैध मकानों को जमींदोज…एसडीएम,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत भारी बल के साथ पुलिस जवान तैनात…उच्चभट्टी जलाशय की 50 फीसदी सरकारी भूमि को दलालों ने लाखों में बेचा…दलाली सिंडीकेट में किरोड़ीमलनगर के बड़े नेता और सफेदफोश शामिल…दलालों पर कोई कार्रवाई नही अलबत्ता जरूर मकानों पर चला बुलडोजर….

by Surendra Chauhan

बदलता छत्तीसगढ़/रायगढ़। किरोड़ीमलनगर क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल उच्चभट्टी जलाशय की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से मकान निर्माण किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने के बाद हरकत में आई प्रशासनिक अमले की तोड़ू दस्ता टीम ने गुरुवार की सुबह एक दर्जन से अधिक मकानों कक बुलडोजर चलाकर जमीदोंज की कार्रवाई को अमलीजामा पहनाया है। गुरुवार की सुबह उच्चभट्टी जलाशय के समीप एसडीएम एएसपी तहसीदार समेत भारी संख्या में पहुंची पुलिस बल की टीम ने एक एक कर मकानों को बुलडोजर से गिराना शुरू कर दिया। इस दौरान तोड़फोड़ की कार्रवाई की खबर मिलते ही काफी अधिक संख्या में ग्रामीणों की भीड़ पहुंची हुई है।

जमीन सरकार की ,और लाखी कमा लिए दलाल

किरोड़ीमलनगर क्षेत्र के जमीन दलालों ने जलाशय की खाली पड़ी सरकारी जमीन को औने पौने दामों में बिक्री कर अपनी जेबों का वजन बढ़ा दिया है। जमीन दलालों में क्षेत्र के कई बड़े नेता और सफेद फोश चेहरे शामिल है। इन दलालों पर अब तक कोई कार्रवाई तो नही हुई है अलबत्ता जरूर उन मकानों को जरूर तोड़ा जा रहा है जिसे मकान मालिकों ने दलालों से खरीदा था।।कार्रवाई के बाद दलाल भूमिगत हो गए है।।

You may also like