
बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़। भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के डोंगीतराई में घर घर शराब की बिक्री हो रही है। कम दामों में मिलने वाले महुआ शराब की गिरफ्त में बड़ो के साथ साथ बच्चे भी आ रहे है। शराबी बन रहे बच्चों की बिगड़ती सेहत और उनके कैरियर को लेकर फिक्रमंद दर्जनों महिलाओं ने आज भूपदेवपुर थाना पहुंच शिकायत की पाती सौंपी। महिलाओं ने साफतौर से कहा अगर शराब बंदी उनके गांव में नही होता है तो वे नेशनल हाइवे मुख्य मार्ग को चक्का जाम कर देगी। हालांकि जरूर पुलिस ने शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही है। बता दे भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। बावजूद इसके शराब की बिक्री कम होने का नाम नही ले रही है।यही वजह है कि ग्रामीण खासकर महिलाएं जत्थों की संख्या में लगातार विरोध कर पुलिस पर कार्रवाई के लिए दबाव बना रही है।
पुलिस ने की कार्रवाई,शाम को छोड़ दिया
डोंगीतराई के भाजपा नेता विजय पटेल बताते है कि महिलाओं से शिकायत मिलने के बाद पुलिस बेशक एक्शन मोड में आ गई।लेकिन यह एक्शन मोड सिर्फ चंद घण्टे के बाद ही टांय टांय फिस्स हो गया।। दरअसल महिलाओं ने जिन शराब बिक्री करने वाले कोचियों की नामजद शिकायत की थी।उन्हें कार्रवाई के नाम पर थाने तो लाया गया।लेकिन शाम होने से पहले मामूली कार्रवाई कर घर रुखसत कर दिया गया।पुलिस के इस एक्शन के बाद महिलाएं नाराजगी जाहिर कर रही है।