
बदलता छत्तीसगढ़।/रायगढ़। भूपदेवपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल समीपस्थ गांव लेबडा में दबंग और पोलिटिकल एप्रोच प्राप्त एक युवक ने गांव के ही नवब्याहता की अस्मत लूटने की कोशिश की।गनीमत रही कि एन टाइम पर महिला के हो हल्ला मचाने और मौके पर परिजनों के पहुँचने से आरोपी युवक फरार हो गया।इधर पीड़िता ने न्याय की आस में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए इंसाफ की फरियाद की,लेकिन बिडंबना तो यह रही कि रपट दर्ज होने के एक सप्ताह बाद भी पुलिस एक अदद पूछताछ के लिए भी पॉलिटिकल एप्रोच वाले युवक से मामले को लेकर एक जिरह भी नही कर सकी है। पुलिस के इस सुस्ती के कारण अब आरोपी उल्टा पीड़ित परिवार को अपने रसूख और ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए शिकायत वापस लेने दबाव बना रहा है। पुलिस का बैकफुट और गणेश उर्फ सूरज पटेल आरोपी के फ्रंट फुट ने महिला को बुरी तरह से दहशत में ला खड़ा कर दिया है। इसलिए महिला अब एसपी के पास जाकर न्याय की गुहार लगाने की तैयारी कर रही है।।।बहरहाल महिला संबंधी अपराध में त्वरित निराकरण के आदेश भले ही सरकारी दस्तावेजों में हो,लेकिन जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्र के थानों में ऐसे आदेशों की हवा निकाली जा रही है। यह उसी का नतीजा है महिलाएं अत्याचार से पीड़ित होने के बाद भी थाने में शिक़ायत करने से हिचकिचाहट महसूस करती है।।।