Saturday, April 19, 2025
Home शिक्षा Big Breaking…जीपीएस का लोकेशन फैक्ट्री के एंट्री गेट के पार….लेकिन गाड़ी एंट्री हुई ही नही…इधर बगैर कांटा हुए रिसीविंग भी जारी हो गया….हाल-ए-JSW..काफी बड़े पैमाने पर कीमती ब्लेड पार…करोड़ो की हेराफेरी का एक और बड़ा मामला हुआ उजागर…हरकत में आई भूपदेवपुर पुलिस… दो कांटा ऑपरेटर हिरासत में…इन्वेस्टिगेशन जारी..लॉजिस्टिक, वेव ब्रिज और सिक्योरिटी डिपार्टमेंट पर उठी सवालों की अंगुली… बिना बड़े अधिकारियों के मिलीभगत से हेराफेरी संभव नही…पुलिसिया जांच के बाद कंपनी के जयचंद बने बड़े नामों का हो सकता है उजागर…

Big Breaking…जीपीएस का लोकेशन फैक्ट्री के एंट्री गेट के पार….लेकिन गाड़ी एंट्री हुई ही नही…इधर बगैर कांटा हुए रिसीविंग भी जारी हो गया….हाल-ए-JSW..काफी बड़े पैमाने पर कीमती ब्लेड पार…करोड़ो की हेराफेरी का एक और बड़ा मामला हुआ उजागर…हरकत में आई भूपदेवपुर पुलिस… दो कांटा ऑपरेटर हिरासत में…इन्वेस्टिगेशन जारी..लॉजिस्टिक, वेव ब्रिज और सिक्योरिटी डिपार्टमेंट पर उठी सवालों की अंगुली… बिना बड़े अधिकारियों के मिलीभगत से हेराफेरी संभव नही…पुलिसिया जांच के बाद कंपनी के जयचंद बने बड़े नामों का हो सकता है उजागर…

by Surendra Chauhan

बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़। पिछले दो दिनों से जेएसडब्ल्यू में जबरदस्त उथलपुथल मचा हुआ है। सबसे खास बात तो यह है कि इसका सीधा कनेक्शन झारसुगड़ा के भूषण स्टील प्लांट से जुड़ा हुआ है। भरोसेमंद सूत्रों पर अगर गौर फरमाएं तो करोड़ो के कीमती ब्लेड की हेराफेरी का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि भूषण स्टील से करोड़ो के माल लेकर निकली ट्रक बीच रास्ते मे ही कही अनलोड हो गई है।लेकिन ताज्जुब तो यह है कि उसी ट्रक का जीपीएस लोकेशन प्लांट के एंट्री गेट से पार हो गया है।हैरानी यही खत्म नही होती बल्कि प्लांट के भीतर बगैर कांटा हुए उसी गाड़ी का रिसीविंग भी जारी हो गया है।। बता दे अब तक जेएसडब्ल्यू में स्पंज चोरी का मामला सामने आ रहा था। जिसमें कुछ हद तक कन्ट्रोल किया जा सका था।मगर अब करोड़ो रूपये के ब्लेड की जिस तरह से जालसाजी का मामला बाहर निकला है।उससे तो इतना साफ है कि प्लांट के कोने कोने में चोर गिरोह की सीधी पहुंच है,जो कभी भी कही भी मनचाहे सामानों को बाहर निकालने के साथ साथ एंट्री भी अपनी मर्जी से करा सकता है।

You may also like