बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़। जिले के इकलौते नवोदय विद्यालय भूपदेवपुर में जल संकट ने बच्चों को भीषण गर्मी में पानी के एक एक बूंद के लिए संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया है। जल दोहन का नतीजा यह है कि 250 फीट तक पानी नही है। इस आपदा को दूर करने राजस्व और पीएचई अमले ने निरीक्षण भी किया,लेकिन नतीजा फिलहाल सिफर ही रहा है।हलांकि पानी की किल्लत को दूर करने समीपस्थ प्लांटों के टैंकर का सहारा लिया जा रहा है,लेकिन यह नाकाफी है। इसलिए स्थाई समाधान की तलाश में लगातार गड्ढे को गहरा करने की कोशिशें तेज हो रही है।मगर जल के रसातल में पहुचने के कारण यह कोशिश भी फैल हो गई है।। इधर अपने बच्चों को जलसंकट से बचाने नजदीक में रहने वाले परिजन अपने अपने घरों से पानी की व्यवस्थाएं करने में लगे हुए है।।।