Thursday, January 22, 2026
Home शिक्षा नहरपाली में बेख़ौफ़ कबाड़ का धंधा…कबाड़ी बंगलादेशी या फिर इंडियन…. पुलिस के लिए जांच का विषय… थाना से चंद कदमों की दूरी पर… लड्डू कबाड़ी खुलेआम पायलट स्पंज और लोहे की कर रहा खरीद फरोख्त…नहरपाली पंचायत ने जारी किया नोटिस..सरपंच ने किया एलान …कबाड़ियों की दुकान हर हाल में बंद हो…बंद नही होने पर थाने का किया जाएगा घेराव…

नहरपाली में बेख़ौफ़ कबाड़ का धंधा…कबाड़ी बंगलादेशी या फिर इंडियन…. पुलिस के लिए जांच का विषय… थाना से चंद कदमों की दूरी पर… लड्डू कबाड़ी खुलेआम पायलट स्पंज और लोहे की कर रहा खरीद फरोख्त…नहरपाली पंचायत ने जारी किया नोटिस..सरपंच ने किया एलान …कबाड़ियों की दुकान हर हाल में बंद हो…बंद नही होने पर थाने का किया जाएगा घेराव…

by Surendra Chauhan

रायगढ़। भूपदेवपुर के नहरपाली क्षेत्र में बेख़ौफ़ कबाड़ का धंधा जारी है। लड्डू कबाड़ी यही नाम तो है उस कबाड़ी का ।जिसने बेख़ौफ़ कबाड़ का धंधा चालू कर रखा है। प्लांट से निकलने वाले इस कबाड़ी की सीधी सेटिंग भूपदेवपुर पुलिस से है। यही वजह है कि खुलेआम धंधा ऑपरेट होने के बाद भी पुलिस आंख बंद कर कबाड़ी के इस ठिकाने को नजर नही फेर रही है। इधर ग्राम पंचायत नहरपाली के प्रतिनिधि बंशीधर खड़िया ने बताया कि उनके पंचायत क्षेत्र में कबाड़ का धंधा जोरो पर है। लड्डू कबाड़ी की चोरी पकड़ी गई है।रेलवे पुलिस ने तो अपनी कार्रवाई कर दी,लेकिन स्थानीय पुलिस ध्यान नही दे रही है।। कबाड़ियों पर पुलिस का खुला संरक्षण है।। पंचायत के सरपंच ने आगे कहा कि पंचायत के अंतर्गत चोरी या कबाड़ का धंधा करने वाले सभी की दुकानदारी बंद कराई जाएगी।।

You may also like