Tuesday, October 28, 2025
Home शिक्षा भूपदेवपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता…अपनी चाची की अस्मत लूटने की कोशिश करने वाले कलयुगी भतीजे गणेश उर्फ सूरज पटेल को पुलिस ने दबोचा…

भूपदेवपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता…अपनी चाची की अस्मत लूटने की कोशिश करने वाले कलयुगी भतीजे गणेश उर्फ सूरज पटेल को पुलिस ने दबोचा…

by Surendra Chauhan

रायगढ। भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के लेबड़ा गांव में अपनी चाची पर कुदृष्टि डालने वाले भतीजे को पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया। बताया जाता है लेबड़ा गांव के रहने वाले गणेश उर्फ सूरज आपराधिक प्रवृत्ति का था। पिछले दिनों पड़ोस में ही रहने वाली अपनी चाची की अस्मत लूटने की कोशिश की।जब घर मे कोई नही था। हालांकि पीड़ित महिला द्वारा हो हल्ला मचाने के बाद मौके पर परिजन पहुंच गए।जिसके कारण एक बड़ी घटना टल गई।इधर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया था। पुलिस लगातार गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश दे रही थी।लेकिन हमेशा वह पुलिस की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब हो रहा था। इस बीच थाना प्रभारी सीताराम ध्रुवे एन्ड टीम ने मुखबिरों का जाल बिछाते हुए संभावित जगहों पर छापेमारी की।लिहाजा आरोपी का गिरफ्त में आना तय था।बहरहाल आरोपी गणेश को जेल भेज दिया गया है।

You may also like