Sunday, April 27, 2025
Home शिक्षा जनता जर्नादन का आभार…अब लोकल गांवों के हर युवा को प्राथमिकता से मिलेगा रोजगार…हर गांव में सीएसआर फंड से होगा विकास…लोकल गांवों के सरपंच अपने अपने गांव के बेरोजगारों की बनाएंगे सूची…जेएसडब्ल्यू हुआ नतमस्तक…हुई त्रिपक्षीय वार्ता …कम्पनी मैनेजमेंट ने शर्ते मानी….मांगा 30 दिनों का समय…हल्ला बोल मोर्चा ने कहा तय अल्टीमेटम में अगर मांगे पूरी नही हुई तो फिर होगा आंदोलन….तब तक धरना प्रदर्शन रहेगा स्थगित…मोर्चा ने कहा आम जनता का भरोसा हमारे लिए सर्वोपरि….

जनता जर्नादन का आभार…अब लोकल गांवों के हर युवा को प्राथमिकता से मिलेगा रोजगार…हर गांव में सीएसआर फंड से होगा विकास…लोकल गांवों के सरपंच अपने अपने गांव के बेरोजगारों की बनाएंगे सूची…जेएसडब्ल्यू हुआ नतमस्तक…हुई त्रिपक्षीय वार्ता …कम्पनी मैनेजमेंट ने शर्ते मानी….मांगा 30 दिनों का समय…हल्ला बोल मोर्चा ने कहा तय अल्टीमेटम में अगर मांगे पूरी नही हुई तो फिर होगा आंदोलन….तब तक धरना प्रदर्शन रहेगा स्थगित…मोर्चा ने कहा आम जनता का भरोसा हमारे लिए सर्वोपरि….

by Surendra Chauhan

बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ। जेएसडब्ल्यू के खिलाफ होने वाला आंदोलन कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। दरअसल कम्पनी मैनेजमेंट ने मोर्चा की शर्तों और मांगो को पूरा करने का आश्वासन दे दिया है। इसके लिए 30 दिनों का समय मांगा गया है। बता दे 28 अप्रैल से जेएसडब्ल्यू के खिलाफ लोकल गांव के ग्रामीण और जनप्रतिनिधि अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर बेमियादी आंदोलन पर जाने वाले थे। मांगे थी कि सीएसआर फंड के तहत गांवों का समुचित विकास हो और गांवों के हर युवा बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध हो। ग्रामीणों के आक्रोश औऱ आंदोलन की रूपरेखा ने जेएसडब्ल्यू मैनेजमेंट को नतमस्तक होने पर विवश कर दिया। इसी मद्देनजर रविवार को मोर्चा के साथ मैनेजमेंट की त्रिपक्षीय वार्ता हुई।वार्ता में प्रबंधन ने मोर्चा की सभी शर्तो औऱ मांगो को पूरा करने की बात कही। इसके लिए 30 दिनों का समय मांगा गया है।बहरहाल मैनेजमेंट को हल्ला बोल मोर्चा संघ ने साफतौर से चेताया है कि अगर दिए गए अल्टीमेटम में मांगे पूरी नही होने पर आंदोलन की पूरी जवाबदेही कम्पनी की होगी।फिलहाल 28 अप्रैल को होने वाले आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। मोर्चा ने लोकल गांवों के सभी आम जनता जर्नादन का आभार जताया है।

You may also like