Friday, May 2, 2025
Home शिक्षा गुपचुप रहने वाले बंग्लादेशियों की अब खैर नही…पुलिस हाई अलर्ट पर…जेएसडब्ल्यू के डेढ़ दर्जन से अधिक संदिग्ध मजदूर हिरासत में…मजदूर बंगलादेशी या फिर बंगाली पुलिस की जांच जारी…आधार कार्ड,पुलिस वेरिफिकेशन और तमाम दस्तावेज खंगाले जा रहे है…टीआई सीताराम ध्रुवे की दो टूक…नही बख्शेंगे अपराधियों को…जिनका पुलिस वेरिफिकेशन क्लियर नही उन्हें जाना होगा जेल….

गुपचुप रहने वाले बंग्लादेशियों की अब खैर नही…पुलिस हाई अलर्ट पर…जेएसडब्ल्यू के डेढ़ दर्जन से अधिक संदिग्ध मजदूर हिरासत में…मजदूर बंगलादेशी या फिर बंगाली पुलिस की जांच जारी…आधार कार्ड,पुलिस वेरिफिकेशन और तमाम दस्तावेज खंगाले जा रहे है…टीआई सीताराम ध्रुवे की दो टूक…नही बख्शेंगे अपराधियों को…जिनका पुलिस वेरिफिकेशन क्लियर नही उन्हें जाना होगा जेल….

by Surendra Chauhan

रायगढ। देश मे गुपचुप तरीके से रह रहे बंग्लादेशियों जी अब खैर नही। हालिया दिनों में हुए आतंकी घटना के बाद दूसरे मुल्क से आकर रह रहे लोगों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। इसी मद्देननर भूपदेवपुर थाना प्रभारी सीताराम ध्रुवे एन्ड टीम ने नहरपाली स्थित जेएसडब्ल्यू कारखाने में काम करने वाले 19 संदिग्ध मजदूरों को पकड़ा है।। मजदूरों के पास न तो पुलिस वेरिफिकेशन है और न ही अन्य दस्तावेज। इससे संदेह की सुई और अधिक घूम गई है। इसलिए उनके साइड इंचार्ज और अन्य जवाबदार अधिकारियों को थाने बुलाकर पूछताछ जारी है। मजदूर बंगलादेशी या फिर बंगाली है इसका खुलासा फिलहाल नही हो पाया है।।

You may also like