
रायगढ। देश मे गुपचुप तरीके से रह रहे बंग्लादेशियों जी अब खैर नही। हालिया दिनों में हुए आतंकी घटना के बाद दूसरे मुल्क से आकर रह रहे लोगों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। इसी मद्देननर भूपदेवपुर थाना प्रभारी सीताराम ध्रुवे एन्ड टीम ने नहरपाली स्थित जेएसडब्ल्यू कारखाने में काम करने वाले 19 संदिग्ध मजदूरों को पकड़ा है।। मजदूरों के पास न तो पुलिस वेरिफिकेशन है और न ही अन्य दस्तावेज। इससे संदेह की सुई और अधिक घूम गई है। इसलिए उनके साइड इंचार्ज और अन्य जवाबदार अधिकारियों को थाने बुलाकर पूछताछ जारी है। मजदूर बंगलादेशी या फिर बंगाली है इसका खुलासा फिलहाल नही हो पाया है।।