रायगढ़।बदलता छत्तीसगढ़। रेत के खेल में सिकन्दर बनने आपसी खुन्नस की लड़ाई अब सतह पर आ गई।परिणामस्वरूप एक दूसरे को निपटाने का खेल शुरू हो चुका है। इस समय भूपदेवपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल रेत के साम्रज्य में अपना वर्चस्व स्थापित करने एक रेत तस्कर ने सड़क किनारे लघु शंका के लिए खड़े युवक पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से कुचलने का मामला सामने आया है।बहरहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।जबकि आरोपी रेत तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि सेन्द्री पाली निवासी गजेंद्र पटेल और पिंटू दोनों ही आसपास के क्षेत्रों में ट्रैक्टरों से रेत सप्लाई का कार्य करते है।बताया जाता है रेत सप्लाई के नाम पर ही दोनों के बीच एक दिन पहले विवाद हुआ था।इसी बात को लेकर आज पिंटू अपनी स्कॉर्पियो से नहरपाली की ओर जा रहा था। इसी दौरान प्रदीप पेट्रोल पम्प नहर पाली के समीप उसे गजेंद्र सड़क किनारे नजर आया।लिहाजा गजेंद्र को देखते ही पिंटू ने स्कॉर्पियो की स्पीड बढ़ाते हुए कुचल दिया।प्रत्यक्षदर्शियों की अगर माने तो स्कॉर्पियो से ठोकर लगते ही उक्त युवक 5 फ़ीट ऊपर उछल गया। पुलिस ने आरोपी रेत तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।