

बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़।भालुनारा रॉबर्टसन सड़क की खस्ताहाल को लेकर विधायक खरसिया उमेश पटेल के साथ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे ग्रामीणों को नई सड़क निर्माण का आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन वापस ले लिया गया।बता दे भालुनारा से रॉबर्टसन तक बनी सड़क बुरी तरह जर्जर हालत में पहुंच गई है। इस सड़क पर बरसात के दिनों में पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है।इसके बाद भी सड़क निर्माण को लेकर न तो एस ईसीएल के अधिकारी कोई ध्यान दे रहे थे और न ही इस सड़क पर रोजाना सैकड़ो ट्रक दौड़ाने वाले अडानी पॉवर।इसी बात को लेकर आसपास के ग्रामीण लामबंद हो गए थे।आंदोलन को विधायक उमेश पटेल का साथ मिलने के बाद स्वरूप काफी बड़ा हो चला था।यही वजह थी कि एसडीएम प्रवीण तिवारी ने मामले की गंभीरता को देख पहले तो एसईसीएल के अधिकारियों और आदनी पॉवर को मौके पर आने में विवश किया और उन्हें मांगो को पूरा करने की बात कही।।
अक्टूबर से होगा निर्माण
ग्राम भालूनारा चौक से ग्राम नवागांव, पामगढ़ चौक, छोटेडूमरपाली, बड़ेडूमरपाली व अम्बेडकरनगर होते हुए राबर्टसन रेल्वे स्टेशन तक आड़ानी कम्पनी के द्वारा ट्रकों के माध्यम से कोयला की ढुलाई कि जा रही है । जिस कारण सड़क की हालत काफी खराब हो गई है । इस गंभीर समस्या को लेकर आज दिनांक 9 जून को सुबह से ही प्रभावित गांवों के ग्रामीणों द्वारा विधिवत सूचना कर ग्राम नवागांव चौक पर अनिश्चित कालीन आन्दोलन किया जा रहा था ।