Tuesday, October 28, 2025
Home शिक्षा भूपदेवपुर क्षेत्र के चार गांव के बच्चों का भविष्य अंधकार में…इकलौती साइंस टीचर को गलत तरीके से बनाया गया अतिशेष…कर दिया गया युक्तिकरण के नाम पर तबादला…महिला शिक्षिका के ट्रांसफर रोकने लामबंद हुए अभिभावक…शिक्षण समिति के साथ डीईओ को सौंपा ज्ञापन…ट्रांसफर नही रूका तो होगा फिर आंदोलन…

भूपदेवपुर क्षेत्र के चार गांव के बच्चों का भविष्य अंधकार में…इकलौती साइंस टीचर को गलत तरीके से बनाया गया अतिशेष…कर दिया गया युक्तिकरण के नाम पर तबादला…महिला शिक्षिका के ट्रांसफर रोकने लामबंद हुए अभिभावक…शिक्षण समिति के साथ डीईओ को सौंपा ज्ञापन…ट्रांसफर नही रूका तो होगा फिर आंदोलन…

by Surendra Chauhan

बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़। भूपदेवपुर मिडिल स्कूल के साइंस टीचर को अतिशेष के नाम पर तबादला कर दिया गया है। तबादला सूची जारी होते ही एक साथ चार गांवों के बच्चों का भविष्य अंधकार हो चला है। दरअसल विज्ञान विषय की बेहतर पढ़ाई और योग्य शिक्षिका होने के कारण साइंस के प्रति रूचि रखने वाले अधिकांश बच्चे इसी स्कूल पर निर्भर है।लिहाजा इकलौती साइंस टीचर के तबादले की खबर से उन्हें झटका लगना लाजिमी है। यही वजह है कि अपने बच्चों के भविष्य को लेकर फिक्रमंद अभिभावको ने स्कूल शिक्षा समिति के साथ मिलकर जिला शिक्षाधिकारी को न केवल ज्ञापन सौंपा है बल्कि स्थानांतरण न रुकने की दशा में आंदोलन करने की भी बात कही है।

बता दे युक्तिकरण के नाम पर इन दिनों अतिशेष हुए शिक्षकों का ट्रांसफ़र जारी है।इसी क्रम में भूपदेवपुर माध्यमिक स्कूल की विज्ञान शिक्षिका का भी तबादला जारी कर दिया गया है। जबकि इसी स्कूल में हिंदी की दो शिक्षिका है,जिन्हें अतिशेष नही माना गया। एक साथ एक ही विषय के दो दो शिक्षकों को रखने का कोई औचित्य नही होता।बावजूद इसके हिंदी विषय किसी एक शिक्षक का ट्रांसफर करने के बजाय विज्ञान विषय की इकलौती शिक्षिका को अतिशेष बनाकर तबादला दिया गया है।चूंकि उक्त शिक्षका पिछले पांच सालों से पदस्थ है। उसके आने के बाद न केवल सम्बंधित विषय की पढ़ाई का स्तर सुधरा है बल्कि बच्चों की दर्ज संख्या में भी इजाफा हुआ है।

डीईओ से पालकों ने की मुलाकात

विज्ञान विषय के शिक्षक के ट्रांसफ़र की खबर लगते ही पालक आक्रोशित हो गए है। स्कूल शिक्षा समिति के साथ मिलकर लगातार सम्बंधित विभाग में तबादला रुकवाने जतन कर रहे है।इसी क्रम में डीईओ को ज्ञापन भी सौंपा गया है।

क्या कहते है अध्यक्ष

हायर सेकेंडरी स्कूल के अध्यक्ष और भाजपा मंडल चपले के कोषाध्यक्ष ऋषि यादव ने बताया कि युक्तिकरण ठीक है।लेकिन जिस तरह इकलौते विज्ञान शिक्षक को हटाया गया वह न्याय संगत नही है। अब सम्बंधित विषय की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो जाएगी।इसीलिए डीईओ को ज्ञापन सौंप तबादला रुकवाने गुहार लगाई गई है।

You may also like