Saturday, June 28, 2025
Home शिक्षा बच्चों को बताए गए योग के गुर…अनलोम विलोम और सूर्य नमस्कार के निरंतर अभ्यास से जीवन में आएगा खुशियों का उजियारा…11वे अंतराष्ट्रीय दिवस पर भूपदेवपुर स्कूल में किये गए योग…

बच्चों को बताए गए योग के गुर…अनलोम विलोम और सूर्य नमस्कार के निरंतर अभ्यास से जीवन में आएगा खुशियों का उजियारा…11वे अंतराष्ट्रीय दिवस पर भूपदेवपुर स्कूल में किये गए योग…

by Surendra Chauhan

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भूपदेवपुर हायर सेक्रेडरी स्कूल में योगाभ्यास किया गया। बच्चों को योग के गुर बताए गए।

योग एक ऐसा माध्यम है, जो शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति प्रदान करता है। यह न केवल तनाव को कम करता है, बल्कि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है। योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाकर स्वस्थ और सुखी जीवन बड़ी आसानी से पाया जा सकता है।इस अवसर पर क्षेत्र के बीडीसी प्रतिनिधि सुरेंद्र चौहान,भाजपा मंडल चपले के कोषाध्यक्ष ऋषि यादव,फरिंद्र पटेल,मुकेश डनसेना,प्रिंसिपल सुरेंद्र चौधरी समेत बड़ी संख्या में अतिथि उपस्थित थे।

You may also like