Tuesday, October 28, 2025
Home शिक्षा बुआई कर रहे दलित किसान को शराब कोचिया ने अपने भाई के साथ मिलकर डंडे से पीटा…सरेआम कपड़े फाड़कर किया जातिगत अपमानित..आरोपी भाइयों को पकड़ने गई पुलिस तो घर में मिला गोवा और आरएस व नम्बर वन जैसे ब्रांड का अवैध शराब का जखीरा….फिर भी पुलिस 34/2 जैसी मामूली धाराओं के तहत कार्रवाई कर औपचारिकता निभाने की कर रही कोशिश…दलित किसान को इंसाफ दिलाने चौहान समाज का सामाजिक संगठन सोमवार को करेंगे पुलिस अधीक्षक से मुलाकात…

बुआई कर रहे दलित किसान को शराब कोचिया ने अपने भाई के साथ मिलकर डंडे से पीटा…सरेआम कपड़े फाड़कर किया जातिगत अपमानित..आरोपी भाइयों को पकड़ने गई पुलिस तो घर में मिला गोवा और आरएस व नम्बर वन जैसे ब्रांड का अवैध शराब का जखीरा….फिर भी पुलिस 34/2 जैसी मामूली धाराओं के तहत कार्रवाई कर औपचारिकता निभाने की कर रही कोशिश…दलित किसान को इंसाफ दिलाने चौहान समाज का सामाजिक संगठन सोमवार को करेंगे पुलिस अधीक्षक से मुलाकात…

by Surendra Chauhan

बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़ । भूपदेवपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल अवैध शराब की बिक्री करने वाले शराब कोचिया ने अपने भाई के साथ मिलकर दबंगई दिखाते हुए खेत मे दवाई छिड़काव कर रहे एक दलित किसान के साथ डंडे से न सिर्फ पिटाई की बल्कि उसके कपड़े फाड़कर जातिगत रूप से आपमानित करने की भी कोशिश की। दिनदहाड़े दलित किसान के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई पर अब सामाजिक संगठन ने नजरें फ़ोकस कर दी है। बताया जा रहा है कि समाज से जुड़े पदाधिकारी सोमवार को एसपी दिव्यांग पटेल से मुलाकात ज्ञापन सौपेंगे।।

बता दे एक दिन पहले भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के चारभाटा गांव के समीप अपने खेत मे डोंगिताराई गांव के पीताम्बर चौहान दवाई छिड़काव कर रहा था।इसी समय अपने होटल में अवैध शराब की बिक्री करने वाले गोपाल उर्फ पिंटू पटेल ने अपने भाई विनोद के साथ मिलकर डंडे से पिटाई की थी।बहरहाल पुलिस ने आरोपी भाइयों के खिलाफ धारा 34/2के तहत कार्रवाई कर रिमांड में भेज दिया है।

You may also like