बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़ । भूपदेवपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल अवैध शराब की बिक्री करने वाले शराब कोचिया ने अपने भाई के साथ मिलकर दबंगई दिखाते हुए खेत मे दवाई छिड़काव कर रहे एक दलित किसान के साथ डंडे से न सिर्फ पिटाई की बल्कि उसके कपड़े फाड़कर जातिगत रूप से आपमानित करने की भी कोशिश की। दिनदहाड़े दलित किसान के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई पर अब सामाजिक संगठन ने नजरें फ़ोकस कर दी है। बताया जा रहा है कि समाज से जुड़े पदाधिकारी सोमवार को एसपी दिव्यांग पटेल से मुलाकात ज्ञापन सौपेंगे।।
बता दे एक दिन पहले भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के चारभाटा गांव के समीप अपने खेत मे डोंगिताराई गांव के पीताम्बर चौहान दवाई छिड़काव कर रहा था।इसी समय अपने होटल में अवैध शराब की बिक्री करने वाले गोपाल उर्फ पिंटू पटेल ने अपने भाई विनोद के साथ मिलकर डंडे से पिटाई की थी।बहरहाल पुलिस ने आरोपी भाइयों के खिलाफ धारा 34/2के तहत कार्रवाई कर रिमांड में भेज दिया है।