Saturday, July 26, 2025
Home शिक्षा स्वच्छता सर्वेक्षण में सम्मानित हुआ छत्तीसगढ़… डिप्टी सीएम को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित…दिल्ली से छत्तीसगढ़ पहुँचने पर ..कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और ढोल बाजा के साथ गर्मजोशी से किया स्वागत…खरसिया विधानसभा के बीजेपी छाया विधायक महेश साहू ने उप मुख्यमंत्री को दी बधाई…कहा आपके नेतृत्व में प्रदेश समूचे देश में स्वच्छता में बजेगा डंका..

स्वच्छता सर्वेक्षण में सम्मानित हुआ छत्तीसगढ़… डिप्टी सीएम को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित…दिल्ली से छत्तीसगढ़ पहुँचने पर ..कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और ढोल बाजा के साथ गर्मजोशी से किया स्वागत…खरसिया विधानसभा के बीजेपी छाया विधायक महेश साहू ने उप मुख्यमंत्री को दी बधाई…कहा आपके नेतृत्व में प्रदेश समूचे देश में स्वच्छता में बजेगा डंका..

by Surendra Chauhan

बदलता छत्तीसगढ़।रायपुर

स्वच्छता सर्वेक्षण में डिप्टी सीएम अरुण साव के सम्मानित होने पर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर स्वागत करने वालो में खरसिया विधानसभा के बीजेपी के छाया विधायक महेश साहू भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अभी तो यह शुरुआत है।आने वाले दिनों में उप मुख्यमंत्री की अगुवाई में समूचे देश मे छत्तीसगढ़ का डंका स्वच्छता के मामले में बजेगा।।

बता दे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में गुरुवार को आयोजित एक भव्य समारोह में छत्तीसगढ़ के सात शहरों को स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 में शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इन शहरों के प्रतिनिधियों को पुरस्कार सौंपे। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ साथ महापौर,अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया।

You may also like