बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़
7 जुलाई को रहस्यमय ढंग से गायब हुए पंचायत सचिव और लैलूंगा के पूर्व विधायक चक्रधर सिंह के छोटे भाई जयपाल सिंह राठिया की लाश धरमजयगढ़ के सिसरिंगा घाटी जंगल मे पुलिस को बरामद हुई है।प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मामला हत्या का या आत्महत्या का इस मामले को राजफाश करने पुलिस की तहकीकात शुरू हो गई है। पुलिस को अपने पहले ही इन्वेस्टिगेशन में सफलता हाथ लगी है। पुलिस के खुफिया सूत्रों पर अगर गौर फरमाएं तो घटना के तार मृतक की कर्मभूमि से जुड़े है। इसी मद्देनजर नाबालिक समेत दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।सूत्रों का दावा है कि उक्त पंचायत में ही आरोपियों के साथ अनबन हुआ था। आपसी रंजिश के परिनीतिस्वरूप ही सुनियोजित साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया गया है।बहरहाल फरार तीसरे आरोपी की भी खोजबीन कर दी गई है। संभवतः गुरूवार को मामले में छाए संस्पेंस से पर्दा उठाया जा सकता है।