Thursday, January 22, 2026
Home शिक्षा Exclusive….रायगढ़ में पहली बार सुपारी किलिंग…अवैध संबंध बनी हत्या की वजह…पत्नी के साथ गैर मर्द का रिश्ता…पैरोल पर आए पति ने रची साजिश…तीनों कातिल गिरफ्तार.. पुलिस पूरे मामले का प्रेस कांफ्रेंस में करेगी आज खुलासा…बहुचर्चित पूर्व विधायक के भाई हत्याकांड…

Exclusive….रायगढ़ में पहली बार सुपारी किलिंग…अवैध संबंध बनी हत्या की वजह…पत्नी के साथ गैर मर्द का रिश्ता…पैरोल पर आए पति ने रची साजिश…तीनों कातिल गिरफ्तार.. पुलिस पूरे मामले का प्रेस कांफ्रेंस में करेगी आज खुलासा…बहुचर्चित पूर्व विधायक के भाई हत्याकांड…

by Surendra Chauhan

बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़

पुलिस के ख़ुफ़िया सूत्रों पर अगर विश्वास करें तो लैलूंगा के पूर्व विधायक के भाई जयपाल सिदार के हत्याकांड के पीछे सुपारी किलिंग जवाबदार है।जिसमें अवैध संबंध और लव स्टोरी के बीच ऐसी कहानी उजागर हुई है,जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। और इस पूरी साजिश का ताना बाना ऐसे शख्स ने लिखी है,जो जेल से बाहर पैरोल पर आया था। इस सुपारी किलिंग के लिए बकायदा जशपुर बागबाहरा के खतरनाक मगर शातिर अपराधी को बुलाया गया था,जिसने लैलूंगा पाकर गांव के अपने साथियों की मदद से वारदात को बड़ी ही सफाई से अंजाम दिया।।

You may also like